बेहतरीन सेवाएं देने के लिए जिलाधीश ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की टीम को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की टीम को उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया। जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी कर्म चंद, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद व कैरियर काउंसलर आदित्य राणा को प्रशंसा पत्र देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन अधिकारियों की मेहनत के चलते जिले की ओर से प्रदेश में अपनी किस्म का पहला प्रोजैक्ट सक्षम नारी- विकसित समाज को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जिले की 40 महिलाओं को स्व रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा प्रदान किए गए थे।

Advertisements

इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने भी जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी व उनकी टीम को इस सफलतापूर्ण कार्य के लिए बधाई दी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस पूरे प्रोजैक्ट को अमल में लाने के लिए जिला रोजगार अधिकारी व उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी। इसके अलावा ब्यूरो की इस टीम ने कोविड-19 के चलते मुकम्मल लाकडाउन के बावजूद बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर दिलाए वहीं आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नौजवानों की काउंसलिंग भी। उन्होंने ब्यूरो की टीम को इसी तरह मन लगाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here