गांव लाच्चोवाल में आयुर्वेदिक औषधि वाले पौधों का किया गया रोपण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव लाच्चोवाल सरकारी चिकित्सालय में डॉ स्नेहलता की अध्यक्षता में आरोग्य भारती पंजाब के कोषाध्यक्ष डॉ के.के पराशर के सहयोग से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। जिसमें आंवला, बहेड़ा, नीम ,हरड़, अर्जुन अमलताश आदि आयुर्वेदिक औषधि वाले पौधों को रोपण किया गया। योगाचार्य डॉ तुलसी राम साहू संयोजक युवामण्डल ने कहा कि वनस्पत्ति प्रचार प्रसार एवं वातावरण को शुद्ध रखने की दृष्टि से पौधा रोपण का कार्य शुरू किया गया हो।

Advertisements

डॉ पराशर ने बताया की इसी प्रकार से अलग-अलग स्कूलों, कालेजों और अस्पताल जैसे जगहों पर लगभग 300 वृक्ष लगाने का प्रयास जारी है, जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके और पर्यावरण का सन्तुलन बना रहे इसलिए वृक्षारोपण करने के लिए आगे आना चाहिए और प्रदूषण मुक्त भारत में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ स्नेहलता ने आरोग्य भारती को धन्यवाद करते हुए कहा कि इसी प्रकार से नि:स्वार्थ भाव सभी संस्थाओं को पौधरोपण कर पुण्य का लाभ लेना चाहिये। इस अवसर पर ग्रामवासी महिलाओं की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here