सफाई सेवकों को झूठा दिलासा देकर पंजाब सरकार कर रही विश्वासघात: भट्टी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़))। पंजाब सरकार की तरफ से सफाई कर्मचारियों को झूठा दिलासा देना की उन्हें डी.सी. रेट पर करवा दिया गया है, सरासर वाल्मीकि समाज के लोगों से किया गया एक बड़ा धोखा है। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव सुरिंदर पाल भट्टी ने व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री जी ने वाल्मीकि समाज के भोलेभाले लोगों से डीसी रेट पर करवाने की बात कही बल्कि आर्डर आउटसोर्सेज़ के आए हैं, अर्थात् किसी बड़ी कंपनी को ठेका दिया गया है। श्री भट्टी ने कहा कि बड़ी कंपनी को ठेका देने से पिछले 10-12 वर्ष से काम कर रहे उनके इतने सालों की मेहनत भी खराब होगी और उनके पक्के होने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी।

Advertisements

इस मौके पर सुरिंदर भट्टी ने कहा कि जब से भारत में कोरोना महामारी फैली है तब से सफाई सेवकों द्वारा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शहरवासियों को साफसुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए दिन-रात सफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना कार्यकाल दौरान सफाई कर्मचारियों की जनता को समर्पित सेवा को देखते हुए लोगों ने सफाई सेवकों को फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया था। उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा इन भोले सफाई सेवकों को झूठा आश्वासन देकर उनके दिलों को ठेस पहुंचाई गई है। मंत्री जी पर निशाना साधते हुए सुरिंदर भट्टी ने कहा कि चुनाव के समय मंत्री जी द्वारा सफाई सेवकों से वादे किए गए थे कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार पहल के आधार पर सफाई कर्मचारियों को पक्के तौर पर भर्ती किया जाएगा। लेकिन सत्ता में आते ही मंत्री जी अपने सारे वायदे भूल गए। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा अपने कार्यकाल दौरान वायदों को पूरा करते हुए सफाई कर्मचारियों को पक्के तौर पर भर्ती किया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here