शहर की समस्याएं हल नहीं करवा सकते तो मेयर कुर्सी छोड़ें: जिम्पा

karishna-nagar-mc-jimpa-hoshiarpur

-कृष्णा नगर की मुख्य सडक़ की दुर्दशा पर भडक़े जिला कांग्रेस प्रधान व मोहल्ला निवासी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कृष्ण नगर मोहल्ले की मुख्य सडक़ का एक हिस्सा नगर निगम द्वारा काफी समय से निर्माण कार्य के लिए छोड़े जाने से यह हिस्सा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सडक़ पर पड़े गड्ढे और सीवरेज के ढक्कनों का लैबल सडक़ के बराबर न होने के कारण आए दिन लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नगर निगम की कार्यप्रणाली से ऐसा लग रहा है कि वह किसी बड़े हादसे के इंतजार में है, क्योंकि बार-बार बताए जाने के बावजूद निगम द्वारा सडक़ को ठीक करवाया जाना जरुरी नहीं समझा जा रहा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने नगर निगम के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दी। इस मौके पर ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि मेयर शिव सूद भी शहर की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं, क्योंकि लोग व वे

Advertisements

खुद कई बार इस समस्या से निगम को अवगत करवा चुके हैं। मगर निगम के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि अगर मेयर जनता की समस्याओं को दूर नहीं करवा सकते तो उन्हें मेयर की कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर मेयर की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। जिम्पा ने बताया कि एक दिन पहले ही उक्त सडक़ से गुजरते समय एक बच्चा गड्ढे में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसका सैशन चौक से समीप स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जिम्पा ने कहा कि ऐसी कई उदाहरणें हैं जब लोग यहां से गुजरते समय चोटिल होते हैं। परन्तु निगम द्वारा समस्या का हल किया जाने की बजाए लोगों को आश्वासन तक भी नहीं दिया जा रहा। नगर निगम की घटिया कार्यप्रणाली का दंश आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम कमिशनर तथा मेयर ने जनता की समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर न करवाया तो कांग्रेस को मजबूर होकर निगम मेयर के निवास स्थान

पर उनका घेराव करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मेयर की होगी। इसके अलावा निगम कमिशनर को भी अपने स्तर पर निगम की कार्यप्रणाली को सुधारने की तरफ ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर विजय शर्मा बीनू, अशोक कुमार, जोगी राज, राजिंदर शर्मा, जीवन, अशोक कुमार, इंद्रजीत काका, वरिंदर मरवाहा, बबलू मरवाहा, मनीश रामगढिय़ा, पप्पू ठाकुर इत्यादि ने सडक़ की दुर्दशा से अवगत करवाते हुए आए दिन होने वाले हादसों की जानकारी दी और निगम की कार्यप्रणाली की निंदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here