विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव संबंधी कमिशन की बैठक आयोजित

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। आज विभिन्न राज्यों की उपचुनाव करवाने के संबंध में कमिशन की बैठक हुई। इस समय विधानसभा/संसदीय हलके के उपचुनावों के लिए 65 सीटें खाली हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों की राज विधानसभाओं में 64 सीटें तथा सांसदी चुनाव क्षेत्र के लिए 1 सीट आरक्षित है। कमिशन ने कई राज्यों के उपचुनावों को स्थगित करने की मांग करते हुए कई संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों, मुख्य चुनाव अधिकारियों से प्रआप्त रिपोर्टों तथा खर्चों का जायजा लिया जिसमें कुथ स्थानों पर अधिक बारिश तथा महामारी जैसी अन्य रूकावटें शामिल हैं।

Advertisements

इस पर विचार करते हुए बिहार की जनरल एसैंबली चुनाव भी 29 नवंबर से पहले पूरी होंगी तथा कमिशन ने बिहार की सारी 65 उपचुनावों तथआ जवरल अएसैंबली चुनाव एक ही समय पर करवाने का फैसला लिया है। उनको एकत्र करने का सबसे बड़ा कारण सीएपीएफ/अन्य कानूनी व्यवस्था बलों की गतिशीलता तथा संबंधित लोजिस्टिक मुद्दों की आसानी है। बिहार महासभा चुनावों के कार्यकाल की घोषणा तथा इन उपचुनावों कमिशन द्वारा समय पर की जाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here