हिमाचल में 10 सितंबर से खुलेंगे मंदिरों के कपाट, फिर गूंजेंगे जयकारे

हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश मंत्रीमंडल की शिमला में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें हिमाचल देव भूमि के बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने को स्वीकृति दे दी गई है। जानकारी अनुसार 10 सितंबर 2020 से देवभूमि हिमाचल के मंदिरों के कपाट खुल जाएंगे तथा एक बार फिर श्रद्धालुओं के जयकारों की आवाजें गूंज उठेंगी। मंत्रीमंडल बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। जिसमें निर्णय लिलया गया कि भाषा, कला व संस्कृति विभाग मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए तुरंत एसओपी तैयार करेगा। वहीं, मंत्रीमंडल ने फिलहाल दिशानिर्देशों के विपरीत 15 सितंबर तक बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों के पंजीकरन करना जरूरी बनाया है। इसके साथ साथ क्वारंटीन के नियमों में भी संशोधन करके 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है और साथ ही जिला प्रशासन को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी नियमों का सख्ती से लागू करना सुनिश्चि बनाने के लिए कहा गया है।

Advertisements

मंत्रीमंडल ने मंडी जिला की थुनाग तहसील के बागाचनोगी में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ उपतहसील खोलने को मंजूरी प्रदान की, नवगठित उपतहसील में शावा, कल्हणी, कलिपर, शिल्लीबागी, शिवाखड्ड और जनशिला 6 पटवार वृत्त होंगे। लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कोट को पुलिस थाना शिमला पूर्व (छोटा शिमला) से पुलिस थाना पश्चिम (बालूगंज) में स्थानांतरित करने को मंजूरी प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here