शिक्षक दिवस पर एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हर साल 5 सितम्बर भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है, जो महान विद्वान और शिक्षक थे। अपने बाद के जीवन में वह गणतंत्र भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बने। इसी उपलक्ष्य में एक आनलाइन समारोह में उक्त बात जैन शिक्षा निधी के प्रधान जीवन जैन ने बच्चों से कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं। वे विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने और उसे भारत के आदर्श नागरिक के आकार में ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अध्यापक छात्रों को अपने स्वंय के बच्चे की तरह बड़ी सावधानी और गंभीरता से शिक्षित करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के सेक्रेटरी कुशल जैन व कैशियर प्रदीप जैन ने कहा कि हमारे माता-पिता हमें प्यार और गुण देने के लिए जिम्मेदार हैं वहीं हमारे शिक्षक पूरा भविष्य उज्ज्वल और सफल बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। वे हमें अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से हमारे जीवन में शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हैं। इस अवसर पर स्कूल डीन सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में आनलाइन स्पीच, कार्ड मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई।

परिणामों संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्ड मेकिंग पहली से पांचवी क्लास तक करवाई गई जिसमें वंशिका, रिधिमा, युद्धवीर, अवंतिका, दृष्टि जग्गी, अराध्य जैन, युवराज, मनमीत, हरमनदीप, प्रभनूर, चारवी जैन, मेरू जैन, अंशिका सैनी, अनुज किसन, गुरांश, अंजली, अंश सग्गड, स्पीच प्रतियोगिता छठी क्लास से आठवीं तक करवाई गई जिसमें मुदित्ता चोबे, इशप्रीत कौर, कृपाक्षी, हर्षिता, अमृत, रशनीत कौर, लक्षय, राधिका शर्मा व ज्योतिका शर्मा, निबंध लेखन प्रतियोगिता 9वीं से 12वीं तक करवाई गई जिसमें आस्था, देशना जैन, इश्मीत कौर, राहुल, करीना राय, कृष्णा, दीशिता जैन, हंसिका, अमनदीप, सुरभि, शैलजा, लितांशा विजेता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here