संघर्ष कमेटी ने चीन का झंडा फूंक कर किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संघर्ष कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में चीन का झंडा फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि चीन की वायरोलाजिस्ट डा. ली-मेंगयान ने चीन से भागकर अमेरिका में शरण ली है। उसने दावा किया है कि बुहान में जहां जैविक परीक्षण होते हैं वहां कोरोना वायरस चीन में मानव निर्मत है जिससे पूरे विश्व में कोरोना वायरस से लाखों मौते हुई हैं और कोरोना की वजह से लोग मृत्यु शैय्या पर हैं। डा. लीयेंगयान ने कहा कि वो पूरी दुनियां के सामने इसकी सच्चाई रखेगी। कर्मवीर बाली ने कहा कि चीन पूरी दुनिया को घुटनों के बल देखना चाहता है और उसी की वजह से तीसरा विश्वयुद्ध होने का खतरा मंडरा रहा है चीन तानाशाही पर विश्वास करता है। चीन में लोकतन्त्र नाम की कोई चीज़ नही।

Advertisements

चीन की बढ़ती वाहवाही के कारण उसकी महत्वकांक्षा इतनी बढ़ गई है कि वो भारत को घेरने के लिए बंगलादेश, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, श्रीलका का सहारा तलाशता रहता है। चीन की वजह से भारत-पाकिस्तान गरीब देश होने की वजह से अरबों रूपये के रक्षा उपकरणों की खरीदो फरोख्त होती है। चीन कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के माध्यम से पूरे विश्व पर राज करने पर आमादा है। कर्मवीर बाली ने कहा कि चीन पर अन्तर्राष्ट्रीय अदालत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों और इसमें होने वाले नुक्सान, लॉकडाऊल होने से अर्थव्यवस्था चौपट होने और व्यापार में हुई क्षति का केस चलना चहिए। चीन से इसकी उसकी भरपाई करनी चाहिए ताकि कोई देश ऐसे घातक वायरस के बारे में सोचे तक नहीं। अगर अन्तर्राष्ट्रीय कानून ने चीन को सबक सिखा दिया तो पूरे विश्व से विश्व युद्ध का खतरा टल जायेगा। इस अवसर पर कृपाल सिंह, सुमनदीप कौर, बलजिंदर, राम लुभाया, विपन कुमार, कुलदीप सिंह, विदिया भूषण, प्रदीप कुमार, गुड्डु सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here