जग्गी के हमलावरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किया जाना कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है: शक्ति सैनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सैनी जागृति मंच पंजाब की एक बैठक मंच के चेयरमैन एडवोकेट शक्ति सिंह सैनी की अध्यक्षता में सैनी भवन होशियारपुर में आयोजित हुई। इस अवसर पर मंच की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने बैठक में भाग लेते हुए मुकेरियां से समाजसेवी ठाकुर सुलखन सिंह जग्गी पर हुए कातिलाना हमले की सख्त शब्दों में निंदा की। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट शक्ति सिंह सैनी ने कहा की ठाकुर सुलखन सिंह जग्गी पर कातिलाना हमला करने वाले इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है जोकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह प्रतीत होता है कि हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है तभी पुलिस अपनी कार्रवाई कछुए की चाल से भी धीमी तौर पर चला रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्यशैली होशियारपुर जिले के हर नागरिक में आक्रोश की भावना को पैदा कर रही है।

Advertisements

जोकि पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक कार्य है। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने कहा की ठाकुर सुलखन सिंह जग्गी ने एक समाजसेवी के तौर पर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है और यह हिम्मत उन्हें उनके पिता ठाकुर दयाल सिंह द्वारा दी गई शिक्षा से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि ठाकुर दयाल सिंह अमर शहीद शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह जी के साथी रहे हैं और सैनी जागृति मंच पंजाब चौधरी बलबीर सिंह जी के किसी भी साथी के साथ किसी भी किस्म का न्याय बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जग्गी को इंसाफ दिलाने के लिए सैनी जागृति मंच पंजाब हर तरह के सहयोग के लिए उनके परिवार के साथ है और हम पंजाब सरकार से यह मांग करते हैं कि जग्गी के हमलावर की गिरफ्तारी के लिए एक निष्पक्ष जांच टीम बनाई जाए ताकि समाज में सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बहाली हो सके। इस अवसर पर मंच के जिला प्रधान प्रेम सैनी, कमलजीत सिंह भोपा, बलविंदर सिंह सैनी, जसवीर सैनी, जसविंदर सैनी, संसार सिंह सैनी, यशपाल सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, रूस सैनी, कृष्ण सैनी, तरलोचन सिंह सैनी, हरभजन सिंह सैनी, सुरेंद्रपाल कौर सैनी, निर्मल सिंह सैनी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here