तुलसी चौबीस घंटे आक्सीजन देने वाला पौधा: अरविन्द शर्मा

se
होशियारपुर 18 सितम्बर: सेवा भारती होशियारपुर द्वारा संचालित मां सरस्वती बाल संस्कार केन्द्र फतेहगड़ में तुलसी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इलाका पार्षद मीनू सेठी द्वारा की गई। सेवा भारती के महामंत्री अरविन्द शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि हर साल सेवा भारती द्वारा प्रांत भर में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु ऐसे आयोजन किये जातें हैं ताकि वनों की निरन्तर कटाई से जो नुक्सान होता है उसकी कुछ भरपाई की जा सके। इस अभियान में घरों में तुलसी वितरण और सामाजिक स्थानों पर बडे पेड़ लगाने की मुहिम चलाई जाती है। उन्होने कहा कि तुलसी भी पीपल के पेड़ की तरह चौबीस घंटे आक्सीजन देने वाला पौधा है और इसके औषधीय गुण इसे और भी महत्त्व पूर्ण बना देते हैं। इलाका पार्षद मीनू सेठी ने सेवा भारती होशियारपुर को इस आयोजन के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमें हर काम के लिये सिर्फ सरकारों पर ही निर्भर ना रह कर सामाजिक तौर पर अपना कत्र्तव्य समझ कर ऐसे आयोजन अवश्य करने चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रह सके। तुलसी माता के धार्मिक और सदैव लाभकारी पहलू पर बोलते हुये मन्दिर के पंडित जनक राज ने बताया कि जब ग्रहणकाल होता है तो महिलायें तुलसी पत्र को खाने वाले पदार्थों में डाल देती हैं जिससे सारी खाद्य सामग्री ग्रहण के दुष्प्रभाव से बची रहती है। केन्द्र के बच्चों ने देश भक्ति और प्रभु भक्ति के गीत सुनाकर सभी का भरपूर मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम के अन्त में सेवा भारती के प्रधान बी. के. भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद किया और मोहल्लावासियों का आहवान भी किया कि वे यदा-कदा बाल संस्कार केन्द्र में आकर बच्चों और केन्द्र संचालिका बन्दना दीदी का उत्त्साह बड़ातें रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचला दीदी,हरदयाल, प्रशांत सेठी, राजेश बाहरी, देव बाहरी, किरण सैनी, पलविन्द्र सैनी, सुनीता रानी,बृज रानी और विजय कुमार सेठी का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here