मंडियों में 8 अक्तूबर तक 16.70 लाख मीट्रिक टन हुई धान की आमद: आशु

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की मंडियों में गुरूवार शाम तक कुल 16.70 लाख मीट्रिक टन धान की आमद दर्ज की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण ने बताया कि धान का खऱीद सीजन 2020-21 राज्य में 27 सितम्बर को शुरू हुआ, जिसमें राज्य की चार खऱीद एजेंसियाँ पनग्रेन, मार्कफैड, पनसप और पी.एस.एस.डब्ल्यू.सी. के अलावा एफ.सी.आई. फ़सल की खऱीद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए अनुसार ए-ग्रेड धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की फ़सल खऱीदी जा रही है।

Advertisements

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने $खरीफ खऱीद सीजन 2020-21 के लिए अंदाजऩ 170 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद के लिए प्रबंध किए गए हैं। आर.बी.आई द्वारा किसानों को एम.एस.पी. के भुगतान के लिए 30,220.82 करोड़ रुपए की नकद क्रेडिट सीमा मंज़ूर की गई है। राज्य की मंडियों में 08.10.2020 तक कुल 16.70 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 15.91 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है और 0.11 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद प्राईवेट व्यापारियों ने की है। मंडियों से खऱीद की फ़सल की लिफ्टिंग भी निर्विघ्न चल रही है और कुल 7.15 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग पहले ही हो चुकी है। सभी खऱीद एजेंसियों द्वारा धान की निर्विघ्न खऱीद, लिफ्टिंग और अदायगी को यकीनी बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को उनकी उपज बेचने में किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here