वार्ड नं 7 के विकास के पंखों को कांग्रेस कल्चर ने लगाई ब्रेक: पूर्व पार्षद राकेश सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व पार्षद राकेश सूद के द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि वार्ड नं 7 में उन्हें निर्विरोध पार्षद चुन कर एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने ने भी वार्ड नं 7 को अपना परिवार समझते हुए वार्ड की देखभाल तथा विकास बच्चों की तरह करवाया। वार्ड वासियों की हर समस्या का समाधान निकालने के लिए दिन रात मेहनत की तथा सभी लंबित मामले निगम पार्षद के तौर पर हल करवाए। मार्च 2020 को पार्षद काल पूरा होने से पहले सडक़ों,गलियों व नए ट्यूबों को लगवाने के सभी काम पूरे करवाए,परंतु पंजाब सरकार के वीआईपी कल्चर के चलते वार्ड के विकास के पंखों को ब्रेके लग गई है। पास करवाए हुए काम सरकार के वीआईपी द्वारा उद्घाटनों के इंतजार में उलझ गए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शालीमार नगर में साल से ज्यादा मंजूर करवाए गए सडक़ों के पीसी के काम अभी भी अटके हुए हैं। बुधराम कॉलोनी में जो काम शुरू करवाए जा रहे हैं वह साल पहले ही हो जाने चाहिए थे। शालीमार नगर,लोंगोवाल नगर,इनडोर स्टेडियम के सारे काम अभी तक मुकम्मल हो कर लोगों को गलियों , सडक़ों व पीने के पानी की सुविधाएं मिल जानी थी जो कि सरकार की गलत नीतियों के नतीजे के कारन अभी तक लोगों से दूर है। उन्होंने आशा प्रकट की कि लोग आने वाले समय में हर चीज को तोल कर उसका मोल डालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here