भगवान वाल्मीकि गुरु रविदास सेना ने पोस्ट मैट्रिक स्कीम घोटाले को लेकर किया चक्का जाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत द्वारा जो दलित समाज के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत 64 करोड़ की राशि का जो घुटाला किया गया था, उसमें कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बिना कोई उच्च स्तरीय जांच कराए बिना आपने मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को कलीन चिट दे दी गयी।

Advertisements

इसी के विरोध में आज संत संमाज की तरफ से पूरे पंजाब में चक्का जाम करने का आहवान दिया गया था उसी के तहत आज संत समाज के आदेश पर भगवान वाल्मीकि गुरु रविदास सेना की तरफ से एडवोकेट डीएस बाघी व एसएम सिद्धू की अगवाई में जालंधर बाई पास चौंकमें सम्पूर्ण चक्का जाम किया गया। इस मौके पर एसएम सिद्धू और एडवोकेट डीएस बाघी ने कहा कि दलित समाज काग्रेंस सरकार को कभी भी उनके हकों का पैसा हड़पने नही देंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले भी सरकार से गुहार लगाई थी कि इस घुटाले कि सी बी आई जांच कराई जाए परंतु कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने आपने मंत्री को बचाने के लिए इस कि सी बी आई जांच नही कराई और आज उनको क्लीन चिट दे दी, जिसे दलित समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पहले की तरह आज भी उनकी यही मांग है कि पोस्ट मैट्रिक स्कीम की राशि का जो घुटाला हुआ है उसकी सी बी आई जांच कराई जाए। इस मौके पर संत गुरमीत दस, साहिल सांपला ,नरिंदर नेहरू , शाम लाल , सतनाम सिंह ,लखवीर सिंह जोगिंदर सिंह , राजदेव सिरकी , रीटा देवी , गुरलीन , प्रिंस, उषा भल्ला , संतोष कुमारी, मंजू बाला, अंजू , सुनीता रानी , राजीव , रितिक , रिधम, सभी, गुरदियाल सिंह , प्यारा लाल, रशपाल सिंह , हरप्रीत सिंह, जॉली , राजू व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here