कैप्टन सरकार ने निर्माण श्रमिकों को 26.41 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता करवाई मुहैया: जब्बार खान

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत पंजाब कंस्ट्रक्शन वर्कर वैल्फेयर स्कीम के तहत निर्माण श्रमिकों को 26,41,56,154 रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है। यह विचार पंजाब कंस्ट्रक्शन वर्कर वैल्फेयर बोर्ड के मेंबर जब्बार खान ने मंगलवार को स्थानीय श्रम कार्यालय में बोर्ड की तरफ से चलाई जा रही भलाई स्कीमों का रिव्यू करते हुए व्यक्त किए। उनके साथ सहायक श्रम आयुक्त जतिंदरपाल सिंह भी मौजूद थे। विस्तृत जानकारी देते हुए जब्बार खान ने बताया कि बोर्ड के पास जिले से निर्माण श्रमिकों की 18,330 अर्जियां प्राप्त हुई थीं, जिसके तहत 26,41,56,154 रुपए का वित्तीय लाभ लाभपात्रियों को मुहैया करवाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को वजीफा देने के लिए दाखिल हुई 16589 अर्जियों पर कार्रवाई करते हुए 13,28,97,900 रुपए की वित्तीय सहायता वजीफे के लिए मुहैया करवाई गई है।

Advertisements

इसी तरह शगुन स्कीम के लिए दाखिल हुए 521 आवेदनों पर 16071000 रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। इसी तरह 99900000 रुपए की राशि एक्स-ग्रेशिया ग्रांट के तौर पर, 970000 रुपए की राशि दाह-संस्कार के लिए, 225346 रुपए की राश एलटीसी, 3278099 रुपए की राशि सर्जरी, 509108 रुपए की राशि खतरनाक बीमारियों के इलाज के लिए, 216100 रुपए की राशि प्रसव के लिए, 1173000 रुपए की राशि एफडीआर के लिए, 25601 रुपए की राशि दंत चिकित्सा के लिए, 160000 रुपए की राशि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मुहैया करवाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत जालंधर में श्रम विभाग की तरफ से कुल 4642 लाभपात्रियों को रजिस्टर्ड किया गया है, जिन्हें कार्ड बनाकर दिए गए हैं। इनमें 4492 पुरुष व 150 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ गरीब व जरूरतमंद वर्ग तक पहुंचाने के लिए लगातार जागरूकता मुहिम भी चलाई जा रही है और सेवा केंद्रों के जरिए निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण श्रमिकों से आगे आकर इस स्कीम के तहत पंजीकरण करवाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here