मोहाली, न्यू-चंडीगढ़ और राजपुरा में औद्योगिक, व्यापारिक और रिहायशी साईटें खरीदने का मौका

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने लोगों को नवरात्रि और दशहरे के मौके पर 100 से अधिक जायदादों के मालिक बनने का मौका दिया है। ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण (गमाडा) द्वारा मोहाली, न्यू चंडीगढ़ और राजपुरा में आई.टी., होटल, अस्पताल, औद्योगिक, व्यापारिक और रिहायशी साईटों की ई-नीलामी की जा रही है, जो कि 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि ई-निलामी में 55 बूथ, 6 एस.सी.ओ. /एस.सी.एफ., 2 औद्योगिक प्लॉट, 9 आई.टी. प्लॉट, 20 रिहायशी प्लॉट, 3 होटल, 1 स्कूल और 2 अस्तपाल की साईटें शामिल हैं। इसके अलावा 1 पेट्रोल पंप, 5 व्यापारिक साईटें और 3 ग्रुप हाउसिंग साईटें आदि की भी ई-नीलामी की जाएगी। इन सभी साईटों की न्युनतम कीमत भी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी ज़्यादा जानकारी वैबसाईट  www.puda.e-auctions.in से प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here