कैलीफोर्निया के जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही, ट्रम्प ने प्रभावित लोगों को जारी की राहत राशि

फ्रिजनो/कैलीफोर्निया। संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकतर क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से आग की चपेट में हैं जिससे कैलीफोर्निया इलाके में ज्यादा तबाही होने के कारण वह इलाका काफी प्रभावित हुआ है। जिसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलीफोर्निया की मदद के लिए लाखों डॉलर जारी करने की घोषणा की है। इससे पहले ट्रम्प प्रशासन द्वारा सहायता की गुजारिश को रद्द कर दिया गया था जोकि करीब 346 मिलीयन डॉलर तक हो सकती थी। जिसके बाद वाइट हाउस ने अपना फैसला बदल लिया और अधिकारित तौर पर जंगली आग से प्रभावित इलाकों को मदद पहुंचाने का आदेश दिया। फायर ब्रिगेड विभाग के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि सीयरा और इनयो के राष्ट्रीय जंगलों में लगी आग ने हजारों वृक्षों को तबाह कर दिया है और सितंबर के अर्ध से लगभग 346,477 एकड़ का रकबा तबाह कर दिया है।

Advertisements

इस भयंकर आग ने वहां के 856 बुनियादी ढांचों को बर्बाद कर दिया और यह आग 60 प्रतिशत तक फैल गई। जिसके चलते इस परेशानी को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आग के साथ जूझ रही कैलीफोर्निया को लाखों रूपये की राशि जारी की है ताकि, राज्य में फैली जंगली आग को काबू किया जा सके। जानकारी अनुसार एसक्यूएफ की आग जोकि ज्वाइंट सेकुआइया नैशनल इमारत से 3 मील पूर्व की तरफ है ने भी 168,095 एकड़ का क्षेत्र नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही इस आग ने हवा की गुणवत्ता कम कर दी है। इस आग ने 124,924 ए$कड के क्षेत्र में जंगली जीवों के टिकानों को नष्ट कर दिया है। इस आग को कथित तौर पर 17 अगस्त को इवान गैरोनीमो गोमेज(30) जोकि एक फ्रिजनो निवासी है द्वारा लगाई गई थी, जिसको एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here