श्री दुर्गा माता मंदिर कपाहट में विश्व शांति हेतु किया हवन यज्ञ

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश शर्मा। श्री दुर्गा माता मंदिर कपाहट में मंदिर कमेटी एवं समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ करवाया गया। पंडित उपेंद्र मिश्रा द्वारा मुख्य यजमान राकेश भार्गव उनकी धर्मपत्नी रेनू बाला एवं सुपुत्र रघुनंदन से विधिवत पूजन अर्चना करवाई गई। माता रानी के दरबार में उपस्थित संगत ने भी बड़ी श्रद्धा से हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके उपरांत माता रानी के जय घोष लगाते हुए झंडा चढ़ाया गया। मुख्य यजमान द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव से कंजक पूजन किया गया। और उपस्थित संगत को प्रसाद बांटा गया।

Advertisements

द स्टैलर न्यूज़ को मंदिर कमेटी के प्रधान विपन ठाकुर ने बताया कि होशियारपुर-मैहंग्रोवाल मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव कपाहट के बस स्टैंड से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर उंची पर्वत श्रृंखलाओं में भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने वाली श्री दुर्गा माता जी का मंदिर अपने रूप की छठा चारों और बिखेर रहा है। इस मनोरम स्थान की नित्य प्रति प्रगति के लिए पंडित उपेंद्र मिश्रा जी एवं पूरी मंदिर कमेटी के सदस्य भर्सक प्रयास कर रहे हैं। ठाकुर तरसेम सिंह ने बताया कि प्रत्येक जेठे मंगलवार को मंदिर में भंडारे का आयोजन कमेटी द्वारा किया जाता है। जो कि कोरोना काल के कारण 22 मार्च से बंद किया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की महामारी के संक्रमण से बचने के लिए विशेष रूप से जागृत किया जाता है।

इस मौके अन्य के इलावा प्रधान विपन ठाकुर, पृथ्वी पाल सिंह ब्लाक समिति मेंबर, रविंदर सिंह, रछपाल सिंह, रोहित, प्रदीप, अशोक कुमार, बलवीर, गगनदीप, रजत, नरेंद्र सिंह, राजीव, बिल्ला ठाकुर, बलराज, चंदन, अतुल, संचित, सुमन, माला, अनीता, अनु, राघवी, ईशा, साक्षी, विशाखा, सुरेखा, एवं त्रिशला भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here