लाठीचार्ज से भडक़े श्रद्धालुओं ने थाना वासुदेवपुर में लगाई आग, एसपी कार्यालय में भी किया पथराव

मुंगेर(द स्टैलर न्यूज़)। बिहार के मुंगेर जिले में गत सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान भडक़ी हिंसा दौरान पुलिस द्वारा लोगों पर लाठीचार्ज करके बेरहमी से पीटा गया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने वासुदेवपुर पुलिस चौंकी में आग लगा दी और एसपी कार्यालय पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों का काफिला मुफस्सिल थाने की तरफ बढ़ गया। बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में भी पुलिस लोगों को बेरहमी से पीटती नजऱ आ रही है। जिसके बाद से ही लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। जानकारी मुताबिक मुंगेर में बुधवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली थी जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई थी। लेकिन वीरवार को सुरक्षा बलों के जाते ही करीब 20-30 हजार लोग जमा होने लगे।

Advertisements

जिसके बाद पुलिस ने इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी जिसके बाद लोगों का गुस्सा भडक़ गया और उन्होंने एसपी कार्यालय पर पथराव कर वाहन के शीशे तोडऩे शुरू कर दिए। और इसी दौरान सराय मांडी सडक़ पर आग लगा दी गई और तोडफ़ोड़ की गई। पता चला है कि विसर्जन की रात्रि पुलिस द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया था उसमें घायल हुए लोगों में एक बच्चे की मौत हो गई थी जिससे लोगों ने क्रोधित होकर पुलिस चौंकियों पर तोडफ़ोड़ और पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, इस संबंधी एडीजी पुलिस मुख्यालय से जितेंद्र कुमार ने कहा कि विसर्जन के दौरान लोगों और पुलिस कर्मियों में हालात बिगड़े थे जिसकी वजह से पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी लेकिन हालात बिगड़े क्यों इसका पता लगाया जा रहा है, वहीं, उन्होंने कहा कि गोलीकांड की जांच सीनियर पुलिस अधिकारी कर रहे हैं तथा जल्द ही जांच पूरी करने के बाद जो भी आरोपी पाया गया, पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here