‘हिज एक्सिलैंट कोचिंग सैंटर’ की छात्रा ने अमेेरिका में फहराया परचम

his-excillent-coaching-center-hoshiarpur-brillient-student-ravtej

-छात्रा रवतेज कौर ने अमेरिकन कालेज टेस्टिंग में पाया मैरिट में स्थान-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘हिज एक्सिलैंट कोचिंग सैंटर’ से पढ़े बच्चे जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बड़े-बड़े कालेजों में दाखिला लेकर अच्छे भविष्य की तरफ अग्रसर हो रहे हैं वहीं यहां से पढऩे कई बच्चों ने विदेशी धरती पर भी होशियारपुर का नाम रोशन करने का गौरव प्राप्त किया है। विदेशी धरती पर कोचिंग सैंटर और होशियारपुर का नाम रोशन करने वाले बच्चों में एक और नाम शामिल हो गया है और वह है रवतेज कौर का। जिसने अमेरिकन कालेज टेस्टिंग में मैरिट में स्थान हासिल किया है तथा उसे अमेरिका द्वारा वहां के 13 टॉप कालेजों में दाखिला लेने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही उसे

Advertisements

स्कालरशिप भी दी जाएगी। छात्रा रवतेज कौर की उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए सैंटर हैड डा. आशीष सरीन ने बताया कि मेधावी छात्रा रवतेज कौर के माता-पिता के सहयोग एवं स्टाफ की मेहनत के चलते रवतेज ने इस मुकाम पर पहुंच कर सभी को गौवांवित किया है। उन्होंने बताया कि रवतेज ने यह उपलब्धि हासिल करके समाज को एक सार्थक संदेश दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं, बस उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। रवतेज के पिता नरिंदर सैनी जोकि प्राइवेट कंपनी में जनरल मैनेजर हैं तथा माता किरण सैनी जोकि सरकारी स्कूल घंटाघर में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत हैं ने बताया कि रवतेज छोटी उम्र से ही पढ़ाई के प्रति बहुत ही संवेदनशील रही है तथा इसमें अपनी इसी लग्न के चलते दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत और ग्यारहवीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। इस अवसर पर प्रो. एस.एम. धवन, प्रो. वरिंदर, प्रो. रोजी व मार्किटंग डायरैक्टर विकास सूद भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here