सेंट सोल्जर: बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सलाद बनाकर किया प्रतिभा का प्रदर्शन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में इंटर हाऊस सलाद मेकिंग एंड ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान चारों हाऊस के छात्रों ने सलाद पत्ता, सलाद मक्का और सलाद क्रीम इत्यादि विभिन्न प्रकार के सलाद बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस मौके पर विद्यार्थियों को कच्ची सब्जी ओर सब्जियों को पका कर दोनों तरह से सलाद बनाने व सलाद सजाने की विविध प्रकार की पद्यतियों के बारे में जानकारी दी गई। छत्रपति शिवाजी हाऊस इंचार्ज अध्यापिका शमा कुमारी की टीम सदस्य अमितदीप कौर, हरमन कौर, प्रयास, हरलक्ष, अर्शदीप कौर, सिमरनदीप कौर और महाराणा प्रताप हाऊस के टीम सदस्यों में किरनप्रीत कौर, करनवीर, मनजोत सिंह, हर्षप्रीत कौर, कोमलप्रीत कौर, गुरकमल सिंह ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।

ऐसे ही गुरू गोबिंद सिंह हाऊस तथा महाराजा रणजीत सिंह हाऊस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी तथा प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने बधाई दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here