पाक सरकार की शय पर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की हो रही बेअदबी: खन्ना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान में कट्टड़पंथियों द्वारा पिछले 20 दिनों में लगातार तीसरे हिंदु मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना को अति शर्मनाक बताते हुए इसकी घोर निंदा की है। श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने में सबसे आगे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिला में अब एक और हिंदु मंदिर में कट्टड़पंथियों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई तथा भगवान गणेश जी की प्रतिमा को खंडित किया गया। समाचार पत्रों में बताया गया है कि पाक में रहने वाले हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है।

Advertisements

हिंदुओं ने धर्म विरोधी तत्वों के विरु ध सख्त कारवाई करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि श्री खन्ना ने ऐसी घटनाओं के विरुध पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों के हकों, सम्पत्तियों व धार्मिक स्थलों को सुरक्षित करने के लिए समय समय पर आवाज बुलंद की है। इस घटना का भी कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री खन्ना ने इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को लिखते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों का सिलसिला निरंतर तेज होता जा रहा है। खन्ना ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाकर ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों के विरुध सख्त कारवाई करवाई जाए। खन्ना ने के न्द्र से यह भी मांग की कि भविष्य में अल्पसंख्यकों के हकों तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति तैयार की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here