पंजाब में तेजी से हो रहा धर्मांतरण रोकने के लिए व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा अभियान: मुकेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय बैठक जालंधर में आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश, पंजाब संगठन मंत्री विजय पाल, पंजाब प्रधान संतोष गुप्ता, वाइस प्रधान इंद्रपाल, सचिव प्रदीप मिश्रा और समूचे पंजाब के मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बैठक में पंजाब में नशे और धर्मांतरण प्रमुख मुद्दा रहा तथा संगठन की आगामी छमाही योजनाओं की रूप रेखा तैयार की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश ने कहा कि पंजाब में मिशनरियों द्वारा जिस तेजी से धर्मांतरण करवाया जा रहा है वह चिंता का विषय है।

Advertisements

-जालंधर में विहिप की प्रांतीय बैठक आयोजित, जसवीर सिंह शीरा पंजाब के सहसंयोजक और राजवीर जिला मंत्री नियुक्त

उन्होंने कहा कि पंजाब में हिन्दू एवं सिखों का बड़े स्तर पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है तथा इसे रोकने के लिए विश्व बिन्दू परिषद द्वारा व्यापक तौर पर अभियान चलाकर धर्मांतरण को रोका जाएगा तथा जो लोग धर्मांतरण कर चुके हैं उनकी घर वापसी करवाई जाएगी। मुकेश ने कहा कि पंजाब में जिस तेजी से धर्मांतरण करवाया जा रहा है वह सोची समझी साजिश का हिस्सा है और इस साजिश को हमें बेनकाब करते हुए असफल करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे धर्म के प्रति लोगों को जागरुक करें। इस अवसर पर जसवीर सिंह शीरा को बजरंग दल पंजाब का सह संयोजक नियुक्त किया गया और राजवीर सिंह को विश्व हिन्दू परिषद होशियारपुर का जिला मंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर जसवीर सिंह शीरा व राजवीर सिंह ने कहा कि दल की तरफ से उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह बाखूबी निभाते हुए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here