नियंत्रण रेखा से सेना ने बरामद किया हथियारों से भरा पाकिस्तानी बैग

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के अंतर्गत लगने वाले किरनी सेक्टर में सेना और पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। इन हथियारों को एक बैग में छिपाकर रखा गया था, जिन्हें कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों के पास भेजा जाना था। भारी मात्रा में मिले हथियारों को देखते हुए सेना ने इस इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।

Advertisements

जानकारी के अनुसार सेना को सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाके में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना खुफिया इनपुट्स के जरिए मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना की टीमों ने पुलिस को साथ लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान किरनी इलाके में एलओसी के पास एक बैग बरामद हुआ। इस बैग से सेना को चार एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 141 राउंड, दो ग्रेनेड समेत अन्य सामान बरामद हुए। जांच के दौरान पाया गया कि यह सामान एलओसी के उस पार से इस तरफ भेजा गया था। कश्मीर में लश्कर आतंकियों को भेजे जाने थे हथियार जांच में यह भी पता चला है कि हथियारों का यह जखीरा कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों तक भेजा जाना था। एसएसपी पुंछ रमेश अंग्राल का कहना था कि तलाशी के दौरान हथियारों को बरामद किया गया है। इलाके में सेना तथा पुलिस की तरफ से कुछ और संदिग्ध ठिकानों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here