जल सप्लाई तथा सेनिटेशन वर्कर यूनियन मांगों को ले कर मोहाली में देगी धरना

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। जल सप्लाई तथा सेनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब रजिस्टर्ड (26) जिला होशियारपुर की जिला स्तरीय बैठक शिमला पहाड़ी पार्क टांडा में हुई। जिला प्रधान दर्शवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान मुख्य मेहमान राज्य प्रधान संदीप कुमार शर्मा तथा राज्य जनरल सचिव सुखविंदर सिंह खरल ने संगठनों की मांगों के हक़ में आवाज़ बुलंद की। बैतहक दौरान सगंठनों की ओर से 23 नवंबर के विभाग मुखी जल सप्लाई तथा सेनिटेशन मोहाली दफ्तर के आगे लगाए जाने वाले धरने के लिए लामबंद किया गया।

Advertisements

जिसमे इनलिस्टमेन्ट को बंद करवाने तथा एच आर एम एस साइट पर एंट्री करवाने के लिए आवाज़ बुलंद की जाएगी। जत्थेबंदी के आगुओं ने कहा कि विभाग ने जत्थेबंदी को विशवास दिलाया था कि एच आर एम एस पर एंट्री की जाएगी पर लम्बा समय बीत जाने के बाद भी एंट्री नहीं की गई है। इस लिए वर्करों में भारी रोस पाया जा रहा है। जिस कारण राज्य स्तरीय कमेटी की काल पर जिलों में बैठकें की जा रही हैं तथा वर्करों को लामबंद किया जा रहा है। धरने के संबंध में वर्करों तथा आगुओं की डीऊटी लगाई जा रही है। इस मौके पर जत्थेबंदी की ओर प्रधान संदीप शर्मा तथा राज्य जनरल सचिव खरल का विशेष सम्मान भी किया गया।

सीनियर उपप्रधान मनप्रीत सिंह, उपप्रधान प्रदीप सिंह खख, रणदीप सिंह धनोया, सुपिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह सैनी, कमलजीत सिंह, सुशील शर्मा, कुलविंदर सिंह, महिंदर सिंह, हरजीत सिंह, मनदीप सिंह, सुरजीत लाल, रणजीत सिंह, प्रदीप सिंह धूत, आशिक कुमार, रणजोध सिंह, बलकार सिंह, दिलबाग सिंह, जागीर सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here