आउटसोर्स में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ सरकार का धक्का नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : कुलवंत सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर के आउटसोर्स पर काम करते मुलाजिमों की बैठक कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आउटसोर्स पर काम कर रहे पूरे पंजाब के मुलाजिमों को जो कम से कम उजरत के हिसाब के साथ वर्ष में 2 बार मार्च व सितंबर में पैसे बढ़ते थे वह इस वर्ष नहीं बढ़े। सरकार द्वारा पहला पत्र मई महीने जारी किया गया और बाद में उसको वापिस ले लिया गया। इसकी सख्म शब्दों में निंदा करते कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि सरकार अपने खर्च कम करने के बजाए मुलाजिमों का वर्ष में 2 बार दिए जाने वाले हक से वंचित रख रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग महंगाई की भारी मार झेल रहा है।

Advertisements

जब महंगाई इतनी बढ़ गई है तो सरकार को चाहिए कि मुलाजिमों के बनते पैसे भी बढ़ा देने चाहिए। सैनी ने कहा कि सरकार को आम जनता ने इस लिए नहीं चुना कि पैशनें और साथ वेतन लेकर देश की लूट करें। आने वाले समय में मुलाजिम, मजदूर, किसान व हरवर्ग का व्यक्ति सरकार को कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर राजा हंस प्रधान सफाई मजदूर यूनियन, दलीप कुमार, ट्यूबवैल आप्रेटर यूनियन, सोनू कुंडल, बिक्रमजीत सिंह, विनोद कुमार, रजेश कुमार, अनमोल, सतनाम, बलविंदर, जीवन, संदीप, सुमित, मनप्रीत, प्रदीप कुमार, लवदीप आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here