चंबा (द स्टैलर न्यूज़)। खज्जियार मार्ग पर हुए एक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में चंबा से खज्जियार की ओर जा रही आई-20 कार साऊं नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन समेत इन युवकों के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में साऊं नामक स्थान पर हुए इस हादसे में मियाड़ी गला दो तथा प्लयुर क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे में मारे गए तीनों युवकों की उम्र 25 वर्ष से भी कम है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों में मियाडी गला का 24 वर्षीय अनूप पुत्र जगदीश तथा 22 वर्षीय अमित पुत्र जर्म सिंह तथा पलयुर के 18 वर्षीय मनोज कुमार शामिल हैं। हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।