शिक्षा विभाग से सेवा मुक्त हुए पंजाबी कवि मदन वीरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रसिद्ध पंजाबी शायर तथा कवि मदन वीरा शिक्षा विभाग में अपनी सेवा के उपरांत सेवा मुक्त हो गए। सेवा मुक्ति पर आयोजित समागम के दौरान उनके शिक्षा विभाग में साथी रहे संदीप कुमार सूद ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि मदन वीरा ने हमेशा ही बच्चों की बेहतरी के लिए काम किया। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Advertisements

इतना ही नहीं श्री वीरा ने स्कूली बच्चों को अपने बच्चों के समान सम्मान व सत्कार दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सेवा मुक्ति के बाद मदन वीरा सामाजिक व साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से समाज की सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर मदन वीरा ने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी को हमेशा ही प्राथमिकता दी।

उनका प्रयास रहा कि बच्चों के साथ दोस्ताना संबंध रखकर उनकी हर समस्या का निवारण किया जाए। इस मौके पर अंकुर शर्मा ,लवजिंदर सिंह, राजीव कुमार, अशोक कालिया आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here