भारत बंद के समर्थन में दसूहा मुकम्मल रहा बंद, विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने धरने में की शिरकत

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। कृषि कानूनों के विरोध में आरंभ किए आंदोलन की कड़ी तहत किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान के समर्थन में दसूहा मुकम्मल तौर पर बंद रहा। इस भारत बंद के समर्थन में विभिन्न ट्रेड यूनियनों, मुलाजिमों, आंगनबाड़ी मुलाजिमों, बिजली बोर्ड मुलाजिमों, ट्रांसपोर्ट, मजदूर तथा सफाई सेवक, आडत यूनियनों तथा अन्य यूनियनों सहित अन्य विरोधी जत्थेबंदियों ने भारत बंद की खुली हिमायत करते हुए दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के झंडे के नीचे हाजीपुर चौंक में दिए शांतिपूर्ण धरने में शमूलियत कीऊ। हरी तथा केसरी पगड़ी बांधे तथा कृषि कानूनों के खिलाफ लिखे स्लोगनों वाले बैनर तथा झंडियां पकड़े बड़ी संख्या में किसानों ने कृषि कानूनों को रद्द करवाने तक मोर्चे पर डटे रहने की बातें सुनी।

Advertisements

इस दौरान लोगों के भारी समर्थन कारण किसानों के चेहरों पर उत्साह देखने को मिला। इस मौके संबोधितकर्ताओं ने कहा कि पंजाब तो शुरू हुए किसानी आंदोलन की गूंज देश की सभी हदों को पार करके अब समूह दुनिया अंदर फैल गया है तथा सरकार की मंशा मसले का हल निकालने की बजाए हमें थकाने तथा लटकाने की बातचीत है पर किसान अपने हकों के लिए आरपार की लडाई में हैं इस मौके सुलखन सिंह चौधरपुर गुरदासपुर वालों के ढाडी जत्थे ने वारां पेश करके किसानी संघर्ष में ओर जोश भरा। इस धरने दौरान गुरूद्वारा गरना साहिब द्वारा अटूट लंगर तथा किसान जत्थेबंदियों द्वारा चाय पकौड़े का लंगर वरताया गया।

इस मौके दविंदर सिंह बसरा, गुरुमख सिंह बाजवा, रणजीत सिंह बाजकवा, जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मन, गुरप्रीत सिंह बिक्का चीमा, एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन, एडवोकेट भूपिंदर सिंह घुम्मन, महताब सिंह हुंदल, के डी खोसला, भूपिंदर सिंह नीलू चीमा, अमरीक सिंह गग्गी ठुकराल, जगदीश सिंह सोही, नरिंदर टप्पू, हरप्रीत कौर बाजवा सहित भारी संख्या में किसान व लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here