भाजपा की नगर निगम और भाजपा नेता का मोहल्ला ही सफाई से महरूम

problem-clean-and-green-shalimar-nagar-hoshiarpur

-बार-बार कहे जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई:एसोसिएशन – एसोसिएशन और निगम ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी से रखे गए थे सफाई सेवक – निगम ने नहीं दिया एक माह का भी वेतन: प्रधान गुप्ता-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के पॉश इलाकों में शूमार शालीमार नगर के निवासी इन दिनों सफाई सेवकों के मोहल्ले में न आने से परेशानी का आलम झेल रहे हैं। और तो और मोहल्ले से कचरा उठाने के लिए दो सफाई कर्मियों को 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी (50 प्रतिशत नगर निगम और 50 प्रतिशत एसोसिेशन) करके वेतन पर रखा गया था, परन्तु निगम ने पिछले दो सालों में एक माह का वेतन भी देना जरुरी नहीं समझा। इतना ही नहीं बार-बार कहे जाने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा इस तरफ ध्यान दिया जाना जरुरी नहीं समझा जा रहा। जिसके कारण मोहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंधी मोहल्ला निवासियों ने बताया कि उनके मोहल्ले में माह में 2-3 बार ही सफाई कर्मी आते हैं तथा कहने के बावजूद उन पर कोई असर नहीं होता। हालांकि मोहल्ला निवासी

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर मोहल्ले की सफाई करते हैं, परन्तु रोजाना का कचरा उठाने के लिए जो सफाई कर्मी रखे हैं वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। लोगों ने बताया कि एक तरफ तो नगर निगम सफाई कर्मियों की कमी नहीं है ऐसे दावे करती है तो दूसरी तरफ उनके मोहल्ले में सफाई का टोटा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले की एसोसिएशन के प्रधान मनीष गुप्ता अपने भ_े से ट्रालियां भेजते हैं और लोग उनमें कचरा भरकर दूर फिंकवाते हैं। अगर नगर निगम का ऐसा ही रवैया रहा तो शालीमार नगर के निवासी नगर निगम का बायकाट करने व संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस संबंधी एसोसिएशन के प्रधान मनीष गुप्ता जोकि खुद भाजपा के इंडस्ट्री सैल के प्रधान भी हैं और नगर निगम पर भाजपा ही काबिज ने की बात को भी अनदेखा किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है। इस संबंधी प्रधान मनीष गुप्ता ने बताया कि दुख की बात है कि पार्टी वर्कर होने के नाते उनके मोहल्ले की अनदेखी की जा रही है। उन्हों कहा कि मोहल्ले में सफाई सेवकों का नियमित

problem-clean-and-green-shalimar-nagar-hoshiarpur

रुप से आना और सफाई की तरफ ध्यान देने को लेकर अगर निगम ने कोई ठोस कदम न उठाए तो मोहल्ला निवासियों का साथ देते हुए उन्हें भी संघर्ष में शामिल होना पड़ेगा। जिससे पार्टी का अक्स धूमिल होना स्वभाविक है। उन्होंने मेयर शिव सूद और कमिशनर नगर निगम से अपील की कि वे मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सफाई सेवकों की पक्के तौर पर नियुक्ति करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here