निरंकारी फाउंडेशन ने अग्नि पीडि़तों के लिए बनाया खाना

fire-kand-mohali-nirankari-foundation-langer-sewa

मोहाली (द स्टैलर न्यूज़)। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8-बी के साथ लगते शहीद ऊधम सिंह कॉलोनी की करीब 40 झुग्गियां जल कर राख हो गई। इस घटना के बारे में पता चलने पर जहां शहर की अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने अपना योगदान दिया, वहीं संत निरंकारी चैरीटेबल

Advertisements

फाउंडेशन की मोहाली ब्रांच के वलंटीयरों ने पीडि़त परिवारों के लिए खाना बनाकर खिलाया और अपनी सामाजिक मुहिम व सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के संदेश मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है को सार्थक किया। संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन काफी समय से कई तरह के सामाजिक कार्यो में जैसे रक्तदान शिविर, पौधारोपण, समय-समय पर रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई, बाढ़ से प्रभावित पीडि़तों की सहायता करने में हमेशा अग्रसर रही है और भविष्य में भी मानव सेवा का क्रम जारी रहेगा। संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन के इस कार्य अग्नि पीडि़त परिवारों को काफी राहत मिली।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here