कांग्रेस को नई वार्डबंदी में वाल्मीकि समाज की अनदेखी पड़ेगी महंगी: चिंटू हंस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा के दलित नेता चिंटू हंसा, पारस आदिया, अश्विनी कुमार ने संयुक्त तौर पर जारी प्रेस नोट में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में होशियारपुर से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। अपनी हार को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने निगम अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वार्डबंदी करके वाल्मीकि समाज की वोटों को गायब करने का नया हथकंडा अपनाया है। कांग्रेस की शर्मनाक हरकत से उनका दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को वाल्मीकि समाज की अनदेखी महंगी पड़ेगी। लोकतांत्रिक देश में सभी वर्गों, जाति, बिरादरी के लोगों को चुनाव लडऩे और वोट डालने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन होशियारपुर में कांग्रेसी उनका यह संवैधानिक हक नहीं छीन सकते।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई वार्डबंदी के मुताबिक वाल्मीकि मोहल्ला (घंटाघर) वार्ड नंबर 40 में आता है, लेकिन नई वोटर सूची में वाल्मीकि मोहल्ले की कोई वोट नहीं है और संबंधित विभाग के अधिकारी इस पर कोई जवाब भी नहीं दे रहे हैं। यही स्थिति वार्ड नंबर-30 के मोहल्ला ऋषि नगर के वाल्मीकि समुदाय के वोटों की है जहां बूथ नंबर-79 में पडऩे वाली वोटें नई वोटर लिस्ट से गायब हैं। जबकि प्रदेश के स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी नक्शों में दोनों वाल्मीकि समाज बहुल मोहल्ले इन वार्डों में आते हैं। भाजपा नेताओं ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दी है। उन्होंने कहा है कि इस शिकायत को वह चुनाव आयोग पंजाब, राज्यपाल पंजाब तक लेकर जाएंगे और कांग्रेस की धक्केशाही का सच जनता के सामने लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here