लेफ्टिनेंट टीएस शेरगिल द्वारा सैक्टर-10 में प्रीमियम कन्सैप्ट बरिस्ता कैफे का उद्घाटन

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। रविवार को अग्रणी कॉफी चेन बरिस्ता ने सेक्टर 10 में शहर का अपना नया क्राफ्ट कॉफी कैफे खोला, जिसका औपचारिक उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल टी. एस. शेरगिल ने किया।कॉफी प्रेमियों के बीच क्राफ्ट कॉफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा नया नाम है। नया खुला यह कैफे देशभर के चुनिंदा 270 से अधिक कैफे में से एक है।

Advertisements

जनरल शेरगिल ने मल्टी यूनिट फ्रेंचाइजी करण वीर सिंह को बधाई देते हुए उनके खुद के लिए और उनके उद्यम के लिए बड़ी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि यह नया कैफे शहर में बढ़ती कॉफी संस्कृति को और आगे बढ़ाएगा।करण वीर सिंह ने कहा, ‘‘हमारा यह निरंतर प्रयास रहेगा कि हम शहर वासियों को सही मायने में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉफी का अनुभव प्रदान करें।’’बरिस्ता वर्ष 2000 में अपनी शुरुआत के बाद से ही देश में भारतीय कैफे संस्कृति को बढ़ाने में अग्रणी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here