कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने अलग-अलग सोसायटियों को विकास कार्यों के लिए दिए 5 लाख रुपए की ग्रांट के चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने बाबा गुंगा सिंह जी धर्मशाला प्रबंधक कमेटी, कमालपुर यूथ वेलफेयर सोसायटी व धर्मशाला भाट सिंह सभा गली नंबर 10-11 के सदस्यों को अलग-अलग कार्यों के लिए ग्रांट के चैक सौंपते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका अदा करने वाली सभाएं, सोसायटियां व संस्थाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बाबा गुंगा सिंह जी धर्मशाला प्रबंधक कमेटी गली नंबर 11 मोहल्ला कमालपुर के सदस्यों को 2 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कमेटी को भरोसा दिलाया कि यदि धर्मशाला की मुरम्मल के लिए और फंड की जरुरत पड़ेगी तो पंजाब सरकार हर संभव मदद करेगी।

Advertisements

इसी तरह सुंदर शाम अरोड़ा ने यूथ वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को समाज भलाई कार्यों के लिए 1 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपा। उन्होंने कहा कि समाज भलाई व विकास कार्यों के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं है। उद्योग मंत्री ने भाट सिंह सभा को धर्मशाला की मुरम्मत के लिए दो लाख रुपए की ग्रांट का चैक देते हुए कहा कि समाजिक क्षेत्र के विकास के लिए पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने सभा के सदस्यों को भरोसा दिया कि भविष्य में भी जरुरत पडऩे पर प्रदेश सरकार हर पक्ष से मदद के लिए तत्पर रहेगी। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, मनमोहन सिंह कपूर, हरपाल पुरी, दीपक पुरी, रविंदर दत्ता, दिलबाग सिंह, अमर सिंह, पवन चोपड़ा, रवि अरोड़ा, सुशील अरोड़ा, तेजा सिंह, सोनू ठाकुर, चरनजीत सिंह, राज कुमार, हर्ष वर्धन, वरियाम सिंह, मदन दत्ता, जसवीर कौर, अलका, शारदा, सुखदेवी, अनिता, सीमा, रजनी खन्ना, जीवन लता, बीना, मंजू, यंग सिंह, गुरमेल सिंह, सतिंदर सिंह, शोभित शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here