145 दिव्यांग व्यक्तियों ने लिया विशेष कैंप में हिस्सा, बनवाए यू.डी.आई.डी, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व लगवाई पेंशने

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजन को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए आज स्थानीय सिविल अस्पताल में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 145 दिव्यांगजनो ने हिस्सा लिया। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस संंबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विशेष कैंप के दौरान 94 दिव्यांग व्यक्तियों की ओर से यू.डी.आई.डी कार्ड के लिए अप्लाई किया गया जबकि 37 दिव्यांगजन की ओर से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, 6 की ओर से पेंशन व 8 दिव्यांगजनों ने कैंप में मौजूदा स्टाफ से अपनी वोटें बनवाई।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे साप्ताहिक कैंपों में दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग-अलग संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जो कि उनको जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर ही सारी कार्रवाई करवाते हैं। आज के कैंप के दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, डी.डी.एफ पीयूष गोयल, एस.एम.ओ जसविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर, बहादुर सिंह, अंकित शर्मा, कुंभ लाल, अश्वनी कुमार, हरजिंदर सिंह, संदीप शर्मा, जरनैल सिंह धीर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here