ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर हो रही “चिल्ड्रन आफ गॉड” की शूटिंग: औशिम

ऋषिकेश (द स्टैलर न्यूज़)। एक्टर प्रोड्यूसर औशिम खेतरपाल को साईं बाबा के  रोल के लिए तो खूब जाना जाता है लेकिन जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘ चिल्ड्रन आफ गाड ‘ जिसे आशीष सक्सेना द्वारा निर्देशित किया जा रहा है  में वह एक नए किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में औशिम किन्नर बने किरदार शशांक के मसीहा बने हैं. उत्तरांचल की खूबसूरत व् आध्यात्मिक लोकेशन में फिल्माई जा रही इस फिल्म में शशांक की मां ये मानने को तैयार नहीं होती  की उसका बच्चा किन्नर है लेकिन सच तो सच ही होता है; लेकिन भगवान कृष्ण द्वारा भी अर्जुन के व्र्हनल्ला वाले एक वर्ष के किन्नर रूप को ईश्वरीय ताकतों से जोड़ कर देखा जाता रहा है ,किन्नरों को ऐसी शक्ति प्राप्त है कि वे नकारात्मक या नेगेटिव उर्जा को खत्म कर सकते हैं।

Advertisements

औशिम ने कहा की पहली बार जुलाई 2019  में पब्लिक एंट्री बंद होनेके बाद किसी फिल्म को उत्तरांचल में लक्ष्मण झूला पर शूटिंग की इजाजत मिली है , कलयुग एक ऐसा युग है जिसमें केवल किन्नरों को ही यह वरदान प्राप्त है कि वे रंक को राजा या राजा को रंक बना सकते हैं। इस युग में जिसमें हम जी रहे हैं उसमें किन्नरों के श्राप और वरदान दोनों ही फलित होते हैंइसलिए इन पर हंसने या बुरा बर्ताव करने से पहले एक बार जरूर सोचें। चिल्ड्रन ऑफ गॉड ओम स्पोर्टेनमेन्ट द्वारा बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here