अड्डा सरां के दुकानदारों ने किया खेती कानूनों का विरोध, निकाला कैंडल मार्च

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। अड्डा सरां के दुकानदारों ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए गए काले खेती कानूनों का विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान किसान संघर्ष में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी भेंट की गई। कैंडल मार्च में शामिल दुकानदारों, नौजवानों तथा किसानों ने मोदी सरकार की ओर से लाये गए किसान विरोधी खेती कानूनों के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि खेती कानूनों के खिलाफ देश के लाखों किसान कड़ाके की ठंड में दिल्ली में सडक़ों पर रातें काट रहे हैं तथा इसके बावजूद मोदी सरकार अपने कॉर्पोरट घरानों के हितों की रक्षा करने में लगी हुई है।

Advertisements

जोकि बेहद शर्मनाक है तथा मोदी सरकार के किसान विरोधी होने का सबूत है। उन्होंने कहा कि वह अन्नदाताओं के संघर्ष में कंधे के साथ कंधा मिला कर चलेंगे। इस दौरान सुक्खा दरिया, एडवोकेट दमनदीप बिल्ला, प्रधान अश्वनी कुमार, राम लुभाया, जगजीत सिंह नरवाल, हरमन रामपुर, शम्मी बाबक, जसकरण पंधेर, पिंका, मनी रामपुर, जस्सा मठारू, लक्की बाबक, मनीष गोराया, विकास नूरपुर, खोसला, मिंटू बेकरी, सिमरन बेकरी, हरबंस नैनोवाल, प्रदीप जण्डा, माना इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here