डा. ओबराये 28 मई को जनता को समर्पित करेंगे अलग-अलग प्रोजैक्ट

dr-sps-obrai-dubai-punjab-hoshiarpur-project-donated

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से टांडा के बाबा बलवंत सिंह चैरीटेबल अस्पताल टांडा में 28 मई दिन रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे डायलसिस मशीन भेंट की जाएगी। इस मौके पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. एस.पी.एस. ओबराये विशेष

Advertisements

तौर से पहुंच कर मशीन जनता की सेवा हेतु समर्पित करेंगे।
इस उपरांत डा. ओबराये गांव जनौड़ी में 11 बजे सिलाई-कढ़ाई सैंटर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद डा. ओबराये सैनी जाग्रति मंच पंजाब की तरफ से होशियारपुर में करवाए जा रहे चौधरी बलबीर सिंह अवार्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेंगे तथा बाद दोपहर 2 बजे फतेहगढ़ रोड पर स्थित नारद

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

अस्पताल में ट्रस्ट की तरफ से लगाई जाने वाली डायलसिस मशीन का जिलाधीश विपुल उज्ज्वल व डा. ओबराये उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी ट्रस्ट की होशियारपुर यूनिट अध्यक्ष आज्ञापाल सिंह, सचिव अवतार सिंह व पी.आर.ओ. संजीव अरोड़ा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here