समाज सेवी कार्यों के प्रेरणास्रोत हैं ‘संजीव अरोड़ा’: तरसेम मोदगिल

arora-hounor-hoshiarpur-welfare-society

-सोसायटी ने समाज सेवी कार्यों के लिए संजीव अरोड़ा को किया सम्मानित-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से एक समारोह प्रधान तरसेम मोदगिल की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर प्रधान तरसेम मोदगिल ने सोसायटी की तरफ से सोसायटी के चेयरमैन प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा को विभिन्न संस्थाओं में समाज सेवा के लिए

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

दिए जाते सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर तरसेम मोदगिल ने कहा कि श्री अरोड़ा की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से उनकी सोसायटी ही नहीं बल्कि शहर की कई संस्थाएं समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं। इस मौके पर राजेश बांसल ने कहा कि परमात्मा ने समाज सेवी कार्यों के लिए कुछ विशेष व्यक्तियों को धरती पर भेजा है और संजीव अरोड़ा उनमें से एक हैं। जो सरकारी नौकरी के साथ-साथ समाज सेवी कार्यों के माध्यम से जनता की सेवा के लएि 24 घंटे तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा वाक्य पर चलते हुए मानवता के प्रति अपने फर्ज को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान और किसी कारणवश पिछड़े भाई-बहनों के लिए अगर हम कुछ कर सकें तो यह हमारा सौभाग्य होगा,

इसलिए वे खुद तथा दूसरों को भी समाज सेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सांस है तब तक वे समाज सेवा को समर्पित रहेंगे। इस मौके पर कुलवंत सिंह पसरीचा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, राज कुमार मलिक, राज कुमार मेहता, मनोज तनेजा, राजिंदर मोदगिल व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here