सेना भर्ती के लिए तैयार युवाओं के किए गए कोविड टेस्ट

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। भारतीय सेना में भर्ती के लिए युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर जालंधर में युवाओं के ट्रायल शुरू करके सेना के लिए भर्ती की जा रही है, और नौजवान भी सेना में जाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसी के तहत भर्ती के लिए जाने वाले युवाओं को कोई परेशानी न हो जिसके लिए पीएचसी हरियाना की तरफ से फार्मेसी अधिकारी डा. बलविंदर सिंह की अगुवाई में युवाओं के कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं।

Advertisements

इस मौके पर डा. बलविंदर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार देश में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है उससे बचाव के लिए ग्राउंड में तैयारी कर रहे नौजवानों का कोविड जांच करवाना अनिवार्य है तथा इसी के तहत बच्चों की मेहनत में कोई विघ्न न आए, के लिए भी इनके कोरोना संबंधी टेस्ट किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जो युवा देश की रक्षा करने के लिए तैयार हो रहे हैं ऐसे में उनकी रक्षा करना हमारा कत्तव्र्य है। इस मौके पर आरटी पीसीआर टीम के सदस्य डा. राकेश कुमार, कर्मजीत सिंह एमपीएच डब्ल्यू, रवि कुमार, सिमरजीत कौर, राज रानी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here