मतदान के एक दिन पहले से शराब की बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: जम्वाल

बिलासपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला में 10 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकायों के मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसपैलटी) एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने शराब और अन्य नशीले पदार्थों पर बिक्री और वितरण के सम्बन्ध में आदेश जारी किए है।

Advertisements

आदेशों के अनुसार 10 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय में मतदान के दिन और मतगणना की समाप्ति होने तक मतदान क्षेत्रों में 48 घण्टें पूर्व शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। उन्होंने बताया कि होटल, कैटरिंग हाउस, सराय, दुकान या किसी अन्य स्थान पर, सार्वजनिक या निजी तौर पर शराब के वितरण पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here