बड्डी ग्रुप का बच्चों को हो रहा लाभ:संदीप सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी हरजीत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशों पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोहाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की दो दिवसीय अभिभावक अध्यापक बैठक करवाई गई। प्रिंसिपल इंदिरा रानी की देखरेख में आयोजित इस बैठक के दौरान 12वीं क्लास के बच्चों के अभिभावकों को संदीप कुमार सूद लेक्चरर हिस्ट्री ने कहा कि दिसंबर परीक्षा के दौरान बच्चों ने पूरी मेहनत के साथ प्रत्येक विषय में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। जिससे साफ है कि बच्चे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने के लिए हर कक्षा के बच्चों के बड़ीस ग्रुप बनाए गए हैं।

Advertisements

जिसके तहत बच्चे आपस में विचार-विमर्श करके शिक्षा से संबंधित मुश्किलों को खुद ही हल कर लेते हैं। इसके अलावा ईच वन टीच वन के तहत बच्चे एक दूसरे से विषय की जानकारी हासिल करके एक दूसरे को परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में लेक्चरर द्वारा ओवरटाइम भी लगाया जा रहा है। जिसका बच्चों को बहुत लाभ हो रहा है। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल में करवाई जा रही पढ़ाई पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि करोना काल में भी तथा उसके बाद भी बच्चों को पूरी मेहनत के साथ पढ़ाया जा रहा है। जिसके चलते उनके बच्चे परीक्षा की अभी से तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here