प्लास्टिक डोर का प्रयोग कर आम जनता और बेजुबानों के लिए खतरा पैदा न करें लोग: सियान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वॉयस ऑफ यूथ सोशल वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने प्रधान मनजिंदर सियान की अगुवाई में बसंत पंचमी के अवसर पर सभी शहरवासियों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस दिन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह होता है तथा सभी को इस दिन का इंतजार रहता है। लेकिन, एक बात पर चिंता व्यक्त करते हुए यूथ सदस्यों ने कहा कि इस त्योहार के नजदीक आते ही बड़ी संख्या में लोगों को पतंग व डोर खरीदने की इच्छा होती है तथा लोग प्लास्टिक की डोर खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि आज कल के समय में यह सबसे महत्वपूर्ण चिंता का विषय है कि प्लास्टिक की डोर जहां आम जनमानस व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है वहीं, यह बेजुबान जानवरों के लिए भी जानलेवा खतरा पैदा करती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी लोग जागरूक हैं तथा सही गलत का फैसला खुद कर सकते हैं इसलिए हमें अपना फर्ज समझते हुए प्लास्टिक की डोर का बाहिष्कार करना चाहिए। इस जानलेवा डोर के साथ हो रहे नुकसान तथा दुकानों पर डोर की बिक्री को बंद करने के विचार रखते हुए वॉयस ऑफ यूथ के प्रधान मनजिंदर सिंह सियान तथा सचिव अक्षय कुमार की तरफ से आज 9 जनवरी को शहर के मशहूर पतंग विक्रेताओं के साथ भेंट करके सोसायटी की तरफ से जागरूक करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया क्योंकि, उनके द्वारा पिछले कुछ वर्षों से प्लास्टिक की डोर को नहीं बेचा जा रहा। दुकान मालिक रविंदर कुमार ने सोसायटी के प्रधान व सदस्यों को आश्वास्त किया कि वह आने वाले समय में इस खतरनाक डोर का इस्तेमाल न करेंगे और न किसी को करने की सलाह देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here