बारीं में 19 जनवरी को चुने जाएंगे पंच परमेश्वर, प्रधान पद के लिए 4, उपप्रधान के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर जिले के बमसन ब्लॉक की बारीं पंचायत के 1481 मतदाता मंगलवार को अपने पंच परमेश्वर चुन गांव की सरकार बनाएंगे। बारीं पंचायत में प्रधान पद के लिए रविन्द्र कुमार, देश राज, सरवन कुमार व सुनील कुमार सहित कुल 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं उपप्रधान पद के लिए हेमराज, सुमेश कुमार, संजय कुमार, रमन कुमार व राजीव कुमार सहित कुल 5 उम्मीदवार किस्मत अजमा रहे हैं। सरवन कुमार व देश राज पूर्व प्रधान हैं तथा फिर से चुनावी जंग में प्रधान पद के उम्मीदवार हैं। रविन्द्र कुमार व सुनील कुमार नए उम्मीदवार हैं तथा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वोटर पूरी तरह से चुप्पी धारण किए हुए है और पोलिंग स्टेशन पर जाकर ही मोहर लगाकर अपनी भड़ास निकालेगा। वोटरों की चुप्पी से उम्मीदवारों की परेशानी भी चुनाव परिणाम निकलने तक बरकरार है। वहीं , उपप्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे राजीव कुमार व सुमेश कुमार पहले भी बारीं पंचायत के उपप्रधान निर्वाचित हों चुके हैं। हेम राज पिछला चुनाव हारने के बाद बदले समीकरणों से एक बार फिर सशक्त उम्मीदवार के रूप में सामने आए है। उधर संजय कुमार के सुनियोजित चुनाव प्रचार ने सबको आकर्षित किया है।

Advertisements

पांचवे उम्मीदवार रमन कुमार ने भी चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच अपनी जान पहचान बढ़ाई है। हमीरपुर जिला में पहले चरण में हुए 85 ग्राम पंचायत चुनावों में कई पुराने दिग्गजों के किले ढहते दिखे। बमसन ब्लॉक में भी रविवार को जिन 17 पंचायतों में चुनाव हुए उनके परिणाम पुराने दिग्गजों के लिए सुखद नहीं रहे। अधिकतर पूर्व प्रधान व उपप्रधान हारते नजर आए। यदि दूसरे चरण में भी मतदाताओं जा ऐसा ही रुझान रहा तो नए उम्मीदवारों की किस्मत खुल सकती है। मंगलवार को इन 17 पंचायतों में सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक पोलिंग होगी। शाम छ: बजे तक मतगणना शुरू होकर देर रात तक सभी चुनाव परिणाम मिल जायेगे। जिसमें भेरड़ा, चारियां-दी-धार, पुरली, गवारडू, बारीं, लम्बलू, धलोट, बधाणी, बराड़ा,डुग्घा,चम्बोह, दाड़ी, गसोता, टिक्कर बूहला, ढनवान, पंधेड़ और काले अम्ब।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here