हर धर्म और वर्ग की हितैषी पार्टी है अकाली दल, जनता में इससे जुडऩे को लेकर भारी उत्साह: लाली बाजाव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अकाली दल 100 साल से भी ज्यादा पुरानी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें हर धर्म और वर्ग के लिए एक समान स्थान है तथा इसमें शामिल होने को लेकर लोगों में सदैव उत्साह रहा है तथा आज भी बड़ी संख्या में लोग अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। जहां तक एक भाजपा नेता द्वारा अकाली दल के बारे में अपशब्द बोलने का सवाल है उसे बोलने से पहले अकाली दल का इतिहास पढ़ लेना चाहिए था। फिर भी अगर भाजपा नेता ने बिना पढ़े या किसी बात को समझे ऐसा बयान दिया है तो यह उनकी समझ एवं सोच हो सकती है तथा किसी की सोच पर किसी का अधिकार नहीं होता। इसलिए हमारी पार्टी ऐसे बयानों एवं नेताओं को जवाब देना जरुरी नहीं समझती। ह तो समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है। यह बात अकाली दल बादल के जिला शहरी प्रधान जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने अकाली दल में शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए कही। लाली बाजवा ने कहा कि नगर निगम चुनावों में अकाली दल के चिन्ह पर चुनाव लडऩे को लेकर जनता काफी उत्साहित है तथा बहुत सारे इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं।

Advertisements

जिन्हें तुरंत पार्टी हाईकमांड को भेजा जा रहा है ताकि एक-दो दिन में पहली सूची जारी करने के बाद दूसरी सूची जारी की जा सके। उन्होंने अकाली दल में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इन चुनावों में पार्टी उनके साथ खड़ी है तथा चुनाव जीतने के लिए एक-एक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से जुटा हुआ है। उन्होंने चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अकाली दल सरकार ने अपने समय में बहुत सारे विकास के कार्य करवाए हैं, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं कि सभी कार्य बिना भेदभाव के हुए थे। जबकि मौजूदा सरकारों के हालात सभी के सामने हैं। इस मौके पर प्रिया शर्मा, अतुल शर्मा, कविता शर्मा, मीना मेहता, कंचन कुमारी, मुकेश सूरी, अमर ऐरी, विनीत मेहता, दीपक मेहता, गौरव, शिवांग शर्मा, रोहित मेहता, करन कुमार तथा पहलवान शोकर आदि अकाली दल में शामिल हुए तथा उन्होंने पार्टी की जीत का संकल्प लेते हुए लाली बाजवा का धन्यवाद किया। इस मौके पर हितेष पराशर, हरजीत सिंह मठारु, रणधीर सिंह भारज के अलावा अन्य अकाली नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here