मीनाक्षी डोगरा ने गांव अमरोह में वाटर सप्लाई स्कीम का करवाया शुभारंभ

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। ब्लॉक तलवाड़ा के गांव अमरोह में पीने के पानी की समस्या को दूर करने हेतु “अमरोह वाटर सप्लाई” स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ 16 लाख की लागत से शुरू होने जा रही स्कीम का शिलान्यास मीनाक्षी डोगरा द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया की आने वाले चार महीनों में इसका काम मुकम्मल हो जाएगा।

Advertisements

इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी डोगरा ने कहा की पीने का पानी मानव की मूलभूत सुविधाओं में से एक है इसलिए हल्का विधायक दसूहा वह हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं जिससे कंडी क्षेत्र को इस समस्या से निजात दिलवाई जा सके। आज अमरोह गांव की इस स्कीम का शुभारंभ उन्हीं प्रयासों से मिली एक सार्थक उपलब्धि का परिचय है। इस अवसर पर कृष्ण लाल फौजी जिला परिषद सदस्य अमरोह, सरपंच, शशि प्रधान, सरला एवं अन्य ग्रामीण अमरोह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here