नशा मुक्ति केंद्र सिविल अस्पताल दसूहा व सरकारी पुर्नवास केंद्र होशियारपुर दोबारा हुए शुरु

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-कम-चेरयपर्सन जिला नशा मुक्ति पुर्नवास सोसायटी होशियारपुर अपनीत रियात के आदेशों पर जिला नशा मुक्ति पुर्नवास केंद्र फतेहगढ़ होशियारपुर व नशा मुक्ति केंद्र सिविल अस्पताल दसूहा में सार्वजनिक हित को देखते हुए मरीजों को दोबारा दाखिल किया जा रहा, ताकि नशाखोरी के मरीजों का इलाज किया जा सके। जानकारी देते हुए डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर ने बताया कि कोविड-19 महांमारी के चलते इन केंद्रों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था परंतु अब इन केंद्रों में नशा मुक्ति सेवाओं को दोबारा शुरु कर दिया गया है, जहां मरीजों का इलाज पंजाब सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के नियमानुसार स्वास्थ्य स्टाफ की सीधी देखरेख में नि:शुल्क किया जाता है। इस दौरान सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. पुरी, सिविल अस्पताल दसूहा के मनोरोग माहिर डा. हरजीत सिंह, डा. दविंदर सिंह, मैनेजर निशा रानी व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में केंद्र की दोबारा शुरुआत की गई।

Advertisements

डिप्टी मैडिकल कमिश्नर ने बताया कि इन केंद्रों में मरीजों का इलाज सिविल अस्पताल होशियारपुर व पुर्नवास केंद्र होशियारपुर में मनोरोग माहिर डा. राज कुमार, सिविल अस्पताल दसूहा में मनोरोग माहिर डा. हरजीत सिंह,  मुकेरियां में मनोरोग माहिर डा. सतवीर सिंह की देखरेख में किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में बहुत ही अनुभवी काउंसलर मरीज की व्यक्तिगत काउंसलिंग, पारिवारिक काउंसलिंग, आध्यात्मिक काउंसलिंग, मैडिटेशन, ध्यान क्रिया, खेल, मनोरंजन, 24 घंटे बिजली पानी की अच्छी सुविधा है। इसके अलावा यहं सी.सी.टी.वी. का प्रबंध है व सुरक्षा के लिए पैसको सुरक्षा बल भी तैनात है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला हैल्प लाइन 01882-244636 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुर्नवास केंद्र होशियारपुर में मैडिकल अधिकारी कम नोडल अधिकारी ओ.ओ.ए.टी डा. गुरविंदर सिंह की देखेरख में मरीजों का इलाज किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here