अच्छी खबर: सैंचरी प्लाइवुड ने वापस ली कैमिकल प्लांट की अर्जी

century-ply-factory-drop-application-cemical-plant-hoshiarpur

-सैंचरी प्लाइवुड के एम.डी. प्रेम भजनीका ने संघर्ष कमेटी के सदस्यों को संघर्ष का रास्ता छोड़ फैक्ट्री प्रबंधकों का साथ देने की अपील की-
रिपोर्ट: संदीप डोगरा/अवतार टॉक
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैंचरी प्लाइवुड फैक्टरी दोलोवाल को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहा विवाद पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सींचेवाल की पहल के बाद सुलझता नज़र आ रहा है। मामले में पिछले तीन महीनों से लगातार फैक्टरी के बाहर धरना दे रहे धरनाकारियों की मुख्य मांग का आज उस समय हल हो गया जब कंपनी के एम.डी. प्रेम भजनीका ने फैक्टरी में कैमीकल प्लांट लगाए जाने की योजना को रद्द करने की घोषणा कर दी। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस संबंधी संबंधित विभाग में मंजूरी के लिए दी गई अर्जी को वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि संत सीचेवाल के साथ पिछले दिन किए गए वायदे अनुसार यह कदम उठाया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फैक्टरी द्वारा कोई भी ऐसा प्रोजैक्ट या काम नहीं किया जाएगा जिससे लोगों को परेशानी

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

हो या पर्यावरण को नुकसान पहुंचे। उन्होंने बताया कि फैक्टरी की जि़ला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई उच्च स्तरीय टीमों द्वारा 2 बार निरीक्षण किया जा चुका है तथा दोनों ही बार फैक्टरी प्रदूूषण, पानी का प्रयोग तथा और सभी मापदंडों को पूरा करती पाई गई है। उन्होंने दावा किया कि दोनों ही टीमों ने फैक्टरी को क्लीन चिट दी है। उन्होंने बताया कि उक्त फैक्टरी ओरेंज ज़ोन में आती है, जिसके लिए कोई विशेष इजाज़त की ज़रुरत नहीं पड़ती है। पर फिर भी उन्होंने सभी संबंधित विभागों से ज़रुरी मंजूरियां ले ली है तथा उक्त मंजूरियों के साथ लागू पाबंदियों का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी द्वारा 400 करोड़ रुपए की लागत से एम.डी.एफ. प्लांट लगाया जा चुका है तथा आने वाले 3 वर्षों के दौरान 1400 करोड़ रुपए और निवेश करके प्रोजैक्ट लगाए जाने का प्रावधान रखा गया है।
इस अवसर पर प्रेम भजनीका ने संघर्ष कमेटी के समूह पदाधिकारियों व सदस्यों को अपील की कि वो संघर्ष का रास्ता छोड़ कर इलाके के विकास के लिए फैक्टरी प्रंबधकों का साथ दें। उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी के लगने से यहां के लोगों को रोज़गार मिलेगा, वहीं खेती आधारित इस फैक्टरी के लगने से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ पूजा कोचर, प्रैजीडैंट हिमांशू शाह, गुहाटी प्लांट के हैड वाई.के. चौधरी, जनरल मैनेजर डी.एस चौहान, एस.ओ.डी. बी.एस. जसवाल के अलावा सोनालीका से एस.के. पौंमरा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here