बहुरंग कला मंच ने “जल संरक्षण” संबंधी हरदोखानपुर में पांच दिवसीय वर्कशाप का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुरंग कला मंच (नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर) की ओर से जल संरक्षण की अहमियत को समझते हुए 5 दिवसीय वर्कशाप का आयोजन शिवनामदेव अपना घर डे होम हरदोखानपुर में किया गया। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के यूथ को-आर्डीनेटर राकेश कुमार मुख्य अतिथी के तौर पर उपस्थित हुये। इस समागम की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह जस्सल, प्रिं. रमेश चांद, संगीतआचार्य सतिंद्र आलम, रंगकर्मी अशोक पुरी तथा सपना जायसवाल ने की। इस प्रोग्राम का आयोजन क्लब के अध्यक्ष अमृत लाल तथा सचिव महेश कुमार ने किया। पांच दिवसीय वर्कशाप का समापन समारोह की शुरुआत में अमृत लाल ने अतिथियों तथा रंगकर्मियों का स्वागत करते हुए वर्कशाप में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर यूथ को-आर्डीनेटर राकेश कुमार ने बहुरंग कला मंच होशियारपुर को मुबारकबाद दी तथा भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे अभियान ’कैच दा रेन’ के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने आगे कहा कि नेहरु युवा केन्द्र होशियारपुर की ओर से यूथ पर्लियामैंट, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर कम्पीटीशन करवाये जा रहे हैं, जिसके लिए जिले भर के युवाओं को आगे आकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर रंगकर्मी अश्विनी कुमार, सुमेश कुमार, अमृत लाल, गगनदीप तथा जगजोत सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रंगकर्मी अशोक पुरी ने रंगकर्मियों तथा मुख्य अतिथि को संबोधन करते हुए बताया कि बहुरंग कला मंच की ओर से इस वर्कशाप में तैयार किया गया नुक्कड़ नाटक “पहला पानी जियो है” का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए हरजीत सिंह, राजिन्द्र सिद्धू तथा पुष्पा रानी का विशेष योगदान रहा। प्रोग्राम के दूसरे पड़ाव में विचार चर्चा के बाद राकेश कुमार यूथ को-आर्डीनेटर नेहरु युवा केन्द्र होशियारपुर को दोशाला देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here