किसी धर्म या संस्था के खिलाफ नहीं है राजपूत सभा: रणजीत सिंह राणा

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-मगर, धर्म की आड़ में ब्लैकमेल करने वाले धर्म के तथाकथित ठेकेदारों को नहीं किया जाएगा माफ-महाराणा प्रताप ब्रिगेड के समर्थन में आई युवा राजपूत सभा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा किसी धर्म या संस्था के खिलाफ नहीं है बल्कि उन तथाकथित धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ है जो धर्म के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करके अपनी रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अब उनके मनसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि अब कारोबारियों के साथ-साथ धर्म व समाज सेवा के कार्य में लगी संस्थाएं पूरी तरह से जागरुक हो चुके हैं तथा एक मंच पर आकर ऐसे लोगों का विरोध करने की ठान चुके हैं। उक्त बात युवा राजपूत सभा होशियारपुर के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने महाराणा प्रताप ब्रिगेड के उस बयान का समर्थन करते हुए कही। रणजीत सिंह राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप द्वारा उठाया गया कदम धर्म की आड़ में ब्लैकमेल करने वालों को नंगा करने वाला है व ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए राजपूत सभा पूरी तरह से

Advertisements

ब्रिगेड के साथ खड़ी है। रणजीत सिंह राणा ने कहा कि जिस व्यवसाय को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई हो, उसे कोई कैसे बंद करवा सकता है तथा नए-नए ढंग ढूंढकर ब्लैकमेल करना किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। इसलिए सरकार व प्रशासन को ऐसी संस्थाओं पर नकेल कसने हेतु कड़े कदम उठाने चाहिए। इस दौरान समस्त सदस्यों ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया कि अगर धर्म की आड़ लेकर ब्लैकमेल करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो युवा राजपूत सभा ब्रिगेड द्वारा किए जाने वाले हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी तथा उस स्थिति में पैदा होने वाले परिणाम के लिए सरकार व जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा। इस अवसर पर महाराणा प्रताप ब्रिगेड के लक्की ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, कुलविंदर सिंह बब्बू, मोंटी ठाकुर, हरमन परमार, गुरजंट ठाकुर, गगन ठाकुर, ठाकुर अरविंदर सिंह सहित अन्य युवा सदस्य मौजूद थे।

better-think-new-advt-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here