रविदास समाज व वाल्मीकि सभाओं ने हाईवे जाम कर मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री गुरु रवीदास महाराज जी के दिल्ली तुग़लकाबाद सथित मंदिर को तोड़े जाने के रोष स्वरूप टांडा की रवीदास समाज व् वाल्मीक सभाओं की ओर से हाईवे पर जाम लगाने के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सुबह 9 बजे समूह दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में एकत्रित होकर शांतमई रोष प्रदर्शन करते हुए बिजलीघर चौंक टांडा स्थित हाईवे पर पहुंच कर केंद्र सरकार की इस दलित विरोधी कार्यवाई के खिलाफ जाम लगा कर रोष प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खि़लाफ़ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दारापुर, उड़मुड़, टांडा व अहियापुर बज़ार की सभी दुकानों सुबह से ही बंद रही। इस दौरान पुलिस प्रसाशन की ओर से लोगों की सुविधा का भी खास ध्यान रखा गया।

Advertisements

दलित संगठनों ने इस दौरान भारी बारिश में भी अपना रोष प्रदर्शन लगातार जारी रखा व बीच सडक़ में बैठा कर संगठनों के कार्यकर्ताओं को लंगर भी खिलाया गया। दलित संगठनों की ओर से आए युवाओं की ओर से इस दौरान सारा दिन बाज़ारों में घूम-घूम कर लोगों को दुकाने बंद रखने की चेतावनी भी दी जाती रही।

इस दौरान सुरजीत पाल, जगजीवन जग्गी, सुरिंदर जाजा, सेठराम सेठी, गुरसेवक मार्शल, विनोद खोसला, हीरा लाल, डिंपी खोसला, हरदीप साबी, ओमप्रकाश भट्टी, प्रेम जौड़ा, गोपी मसीती, ओंकार सिंह, प्रशोतम सकराला, लक्की कंधाला, विक्की गढ़ी मोहल्ला, हरजिंदर जौहला, जसविंदर काका, सम्मी कंधाला, रमन, रूबी खुनखुन, बंटी टांडा, अश्वनी कुमार, केवल सिंह, गुरमेल सिंह, तजिंदर सिंह नंगल, सुखविंदर सिंह , मूनक , सरबजीत सिंह मोमी , बलजिंदर विक्की, प्रधान जीत पाल, राजू खख, बेअंत सिंह, बारा सिंह, गगन भट्टी, सन्नी पंडित, भंडारी बलविंदर, कुलवंत सिंह, रेशम सिंह, हैप्पी, रमेश पटवारी, जगदीश रिंका, सोढी वस्सन, प्रेम पडवाल, जोगिन्दर सिंह, गुरमीत बिट्टू, परमजीत बाबू आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here